जाह्नवी वास्तु एवं ज्योतिष अनुसंधान परामर्श केन्द्र
Pt. Brajesh Pandey
मै पं ब्रजेश पाण्डेय गणित एवं भौतिकी विषय मे स्नातक हूं। मै बजपन से आध्यात्मिक विषयों मे आकृष्ट रहा हूं। मुझे ईश्वरीय सत्ता तथा मानव के बीच संबन्धों पर अनुसंधान करने तथा उन रहस्यों को उद्घाटित करने मे विषेश रुचि है। मैने पाया कि ज्योतिष विषय एवं वास्तु शास्त्र पौराणिक एवं वैदिक होने से शत प्रतिशत प्रामाणिक हैं। परन्तु यह इतना सरल नही है ।